 
                 
                InterviewSolution
| 1. | ‘विश्व एक गाँव बन गया है ।’ विधान की यथार्थता समझाइए । | 
| Answer» विश्व व्यापार संगठन की कार्यवाही और प्रशासकीय व्यवस्था के कारण सेवाक्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है । बीमा, बैकिंग तथा परिवहन के क्षेत्र में अलग-अलग देशों के मध्य भौगोलिक सीमाएँ मिटने लगी और समग्र विश्व एक गाँव बन गया है । विश्व बाजार विश्व व्यापार संगठन के कारण विकसित हुआ है । इस संगठन के कारण कृषि, उद्योग और स्वास्थ्य विषयक सुविधाओं के उत्पादन में वृद्धि करके निर्यातों को बढ़ावा मिलने की सम्भावनाएँ बढ़ी है । शिक्षण क्षेत्र में विदेश की युनिवर्सिटी या भारत में प्रवेश करने की अथवा भारत में आने के अवसर खुल गये है । अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे विभिन्न देशों की युनिवर्सिटीयाँ गुजरात सहित भारत के विभिन्न . राज्यों में उनके केम्प का आयोजन किया है । | |