1.

बोन्डेड गोदाम का अर्थ बताइए |

Answer»

यदि आयातकार के पास आयाती माल की निश्चित की गई चुंगी पूरी तरह भरने की सुविधा न हो तो आयातकार आयाती माल को बोन्डेड गोदाम में ले जा सकता है । ऐसे गोदाम बंदरगाह के नजदीक आये हुए होते हैं और कस्टम अधिकारियों की सख्त देखरेख में होते हैं । आयातकार जैसे-जैसे चुंगी भरे वैसे-वैसे प्रमाण में माल का कब्जा प्राप्त कर सकता है । बोन्डेड गोदाम की सुविधा का लाभ यह है कि आयातकार जैसे-जैसे माल की बिक्री करता जाय वैसे-वैसे उसमें से अर्जित रकम में से चुंगी भरकर माल छुड़ा सकता है । यदि पुनः निर्यात के लिए माल हो तो भी बोन्डेड गोदाम में रखा जा सकता है । माल-सम्बन्धी कोई प्रक्रिया करनी हो तो भी यह बोन्डेड गोदाम में संभव है । इस प्रकार विदेश-व्यापार में बोन्डेड गोदाम की सेवा आशीर्वाद स्वरूप है ।



Discussion

No Comment Found