 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार संधि अनुबन्ध (GATT – General Agreement on Trade and Tariff) पर टिप्पणी लिखिए । | 
| Answer» भारत सरकार ने अपने देश के उद्योग-धन्धों को विदेशी प्रवाहों के साथ जोड़ने के लिए विभिन्न देशों के साथ करार किया है उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय (विदेशी) संधि अनुबन्ध कहते हैं । सन् 1948 में जिनेवा में 23 राष्ट्रों के मध्य यह करार किया गया था । ऐसे करार (अनुबन्ध) का मूलभूत उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि करके प्रादेशिक श्रम विभाजन को उत्तेजित करना है । विदेशी व्यापार सन्धि करार यह वैश्वीकरण के अनुरूप मुक्त व्यापार नीति है । शासन व्यवस्था भी अनुकूल है और भौतिक सुविधाएँ भी तेजी से फैल रही है । व्यापार जगत में नवीन प्रवाह अलग-अलग स्वरूप में भारत में आकार प्राप्त कर रहे है । | |