1.

Aids ka full form kya hota hai

Answer» Aquired immuno defeciency syndrome
IDS Ka Full Form:\xa0ACQUIRED IMMUNE DEFICIENCY SYNDROMEAIDS Ke Lakshan Kya Haiजब एड्स की बीमारी शुरू होती है तो उसके कुछ शुरूआती लक्षण दिखाई देते है। जो आपको नीचे बताये गए है।\tबुखार आना भी एड्स का एक लक्षण होता है। अगर आपको बार-बार बुखार आता है तो आपको सावधानी रखनी चाहिए।\tमांसपेशियों में दर्द होना भी एड्स का लक्षण होता है। यदि आपने भारी काम या ज्यादा शारीरिक श्रम नहीं किया है तो भी आपकी मांसपेशियों में दर्द है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।\tगले में खराश होने पर भी आपको सावधानी रखनी चाहिए। गले में खराश होना भी इसका एक कारण होता है।\tयदि एक सुई किसी संक्रमित व्यक्ति पर इस्तेमाल की गई है और उसी सुई को किसी असंक्रमित व्यक्ति पर इस्तेमाल कर दी जाये तो भी एड्स हो सकता है।\tलगातार थकान बने रहने की वजह से भी आपको एड्स हो सकता है। शरीर का इम्यून पॉवर जब कम होता है तो उसे आराम की जरूरत होती है।\tअगर एड्स हुआ है तो शरीर पर सूजन भरी गिल्टियाँ हो जाती है। यह दर्दरहित गिल्टियाँ होती है जो बगल, गले, जांघों आदि में होती है।\tधीरे-धीरे वजन में कमी होना भी AIDS Ke Lakshan में ही आता है। एड्स में अचानक से वजन कम नहीं होता है बल्कि इसमें धीरे-धीरे वजन घटता है।\tगला अधिकतर तभी पकता है जब शरीर में पानी की कमी होती है लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीने पर भी गला पक रहा है और खराश जैसा लग रहा है तो यह एड्स का संभावित लक्षण ही होता है।


Discussion

No Comment Found