InterviewSolution
| 1. |
अंदाजपत्र के प्रकारों को संक्षिप्त में समझाइए । |
|
Answer» अंदाजपत्र के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं : (1) संतुलित अंदाजपत्र (2) असंतुलित अंदाजपत्र : (1) संतुलित अंदाजपत्र : कुल आय और कुल खर्च समान हो तो उसे संतुलित अंदाजपत्र कहते हैं । ऐसा अंदाजपत्र व्यवहारिक नहीं है । (2) असंतुलित अंदाजपत्र : जब अंदाजित आय और अंदाजित खर्च समान न हो तब असंतुलित अंदाजपत्र का जन्म होता है । यह मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है । (i) घाटेवाला अंदाजपत्र : सरकार का अंदाजित खर्च जब सरकार की अंदाजित आय से अधिक हो तो उसे घाटेवाला अंदाजपत्र कहते हैं । |
|