InterviewSolution
| 1. |
अंदाजपत्र के पूँजी खाते के आय और खर्च के पहलू को समझाइए । |
|
Answer» अंदाजपत्र के मुख्य दो विभाग (1) महसूली विभाग पूँजी विभाग : पूँजी विभाग में बजट में प्रस्तुत किए जानेवाले वित्तीय वर्ष और बजट का अमल करनेवाले वर्ष के अनुमानों को प्रस्तुत किया जाता है । पूँजी विभाग को निवेश खाता या पूँजीगत हिसाब का खाता के नाम से भी जाना जाता है । उसमें पूँजी की आय और खर्च के सुधेरे हुए अंदाजपत्रीय अनुमानों को उल्लेखित किया जाता है । (1) पूँजी आय : पूँजी आय में सार्वजनिक साहसों से प्राप्त आय, बाजार में से प्राप्त ऋण, मध्यस्थ बैंक से प्राप्त कर्ज, विदेशों से लिया गया ऋण, सरकारी प्रतिभूतिओं के विक्रय से प्राप्त आय इत्यादि का समावेश होता है । (2) पूँजी खर्च : इस विभाग में संरक्षण खर्च, जमीन, मकान, यंत्र-सामग्री, सार्वजनिक क्षेत्र के शेयर और डिबेन्चरों में किया गया निवेश राज्य और अन्य संस्थाओं को दिया गया ऋण जैसी भौतिक और मौद्रिक सम्पति प्राप्त करने के लिए किए गए खर्च का समावेश होता है । पूँजी बजट में सरकारी और सार्वजनिक खातों के व्यवहारों को भी शामिल किया जाता है । संरक्षण खर्च में महसूली खर्च और पूँजी खर्च दोनों का समावेश होता है । जबकि बजट में दोनों को अलग-अलग दर्शाया जाता है । संरक्षण महसूली खर्च में देश के सुरक्षा कर्मचारियों का वेतन, भत्ता, पेन्शन एवं खरीदी गई वस्तुओं और सेवाओं के लिए किए गए खर्च को दर्शाया जाता है । जबकि सुरक्षा के लिए शस्त्र-सामग्री बनानेवाले कारखानों की स्थापना के लिए किया गया निवेश पूँजी खाते में दर्शाया जाता है । |
|