InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
‘आर्थिक विकास प्राप्ति हेतु घाटे का अंदाजपत्र एक अनिवार्यता है ।’ विधान समझाइए । |
|
Answer» घाटे के अंदाजपत्र को सरकार अर्थतंत्र के विस्तरण हेतु और आर्थिक स्थिति को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए, बढ़ती दर से आर्थिक विकास की दर प्राप्त करने के लिए करों को कम करने हेतु सार्वजनिक ऋण बढ़ाने और ऋण देने के आशय से इस्तेमात्न करती है । इस प्रकार के बजट से रोजगार के अवसरों में वृद्धि होती है और राष्ट्रीय आय बढ़ती है, जिससे आर्थिक विकास में अनुकूलता रहती है । विकासशील देशों में घाटे का बजट आर्थिक विकास के लिए अनिवार्य है । क्योंकि इसमें सरकार कर की दरों को घटासी है और सार्वजनिक खर्च में वृद्धि करती है । लोग बैंकों के पास से ऋण लेते है, जिससे राष्ट्रीय आय बढ़ती है । |
|