1.

घाटेवाले अंदाजपत्र का अर्थ बताकर उसके लाभ-हानि की चर्चा कीजिए ।

Answer»

सरकार का अंदाजित खर्च जब सरकार की अंदाजित आय की अपेक्षा अधिक हो तो उसे घाटेवाला अंदाजपत्र कहते हैं । घाटेवाला अंदाजपत्र = अंदाजित खर्च > अंदाजित आय

विकासशील देशों में सरकारें आर्थिक विकास के लिए खूब सार्वजनिक खर्च करती हैं । संरक्षण, शिक्षण, सामाजिक सेवाओं के खर्च करती हैं । इसके लिए सरकार के पास आय के साधन कम होते है । कर भरने की क्षमता लोगों में नहीं होती है । इसलिए आय की अपेक्षा खर्च अधिक होता है और घाटेवाला अंदाजपत्र बनता है ।

घाटेवाले अंदाजपत्र के लाभ :

  1. ऐसा अंदाजपत्र विकासलक्षी और कल्याणलक्षी गिना जाता है ।
  2. मंदी के अर्थतंत्र में घाटेवाला अंदाजपत्र से खर्च द्वारा रोजगारी सर्जित कर सकते हैं ।
  3. घाटेवाले अंदाजपत्र में जनता पर कर का प्रमाण कम होता हैं ।

घाटेवाले अंदाजपत्र की हानियाँ :

  1. कितनी बार सरकार अधिक मात्रा में खर्च करके उसे पूरा करने के लिए कर्ज करता है और कर्ज का भार बढ़ता है ।
  2. सरकार का खर्च पर नियंत्रण नहीं रहता है ।
  3. प्रजा द्वारा चुकाये गये टेक्स की रकम का उपयोग अकार्यक्षम होता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions