1.

अन्तर बताइए :विभागीय दुकान और संकलित दुकान/श्रृंखलाबद्ध दुकान

Answer»

विभागीय दुकान और संकलित दुकान/श्रृंखलाबद्ध दुकान

अन्तर का मुद्दाविभागीकृत भण्डार (Departmental Stores)श्रृंखलाबद्ध दुकानें / संकलित दुकानें (Chain shop)
वर्गविभागीय भण्डार उच्च आयवाले लोगों से सम्बन्धित ग्राहकों को आकर्षित करते हैं ।श्रृंखलाबद्ध दुकानों में सभी श्रेणियों के आयवाले के ग्राहकों को आकर्षित किया जाता हैं ।
 हेतुऐसी दुकानों में ग्राहकों की सभी आवश्यकताओं की संतुष्टि हेतु माल एक ही स्थान पर उपलब्ध कराते हैं ।ऐसी दुकानों में व्यापारिक माल की सीमित किस्मों में एक ही वस्तु अलग-अलग स्थानों पर बेचना है ।
पूँजीऐसी दुकानों में विभिन्न प्रकार की वस्तुएँ भारी मात्रा में स्टॉक में रखनी पड़ती हैं एवं ग्राहकों को अनेक सेवाएँ प्रदान की जाती हैं । इसलिए इनमें अधिक पूँजी की आवश्यकता होती है ।ऐसी दुकानों में अपेक्षाकृत कम पूँजी की आवश्यकता होती है, क्योंकि इनमें अन्य सेवाएं प्रदान नहीं की जाती हैं।
शान की सुविधाविभागीकृत दुकानों में सामान्यतः नियमित ग्राहकों को शान की सुविधाएँ दी जाती हैं ।श्रृंखलाबद्ध दुकानों में सामान्यतः नकद बिक्री की जाती है, उधार नहीं ।
दुकान का स्थलऐसी दुकानें शहर के मध्य में पाई जाती हैं ।ऐसी दुकानें जहाँ ग्राहक होते हैं, उनके पास ही स्थापित की जाती है ।
मूल्यइनमें बेची जानेवाली वस्तुओं की कीमतें अधिकहोती हैं ।इनमें वस्तुओं की कीमतें अपेक्षाकृत कम होती हैं ।
जोखिमविक्रय की प्रवृत्ति एक ही स्थल पर होने से जोखिम अधिक होती है ।विक्रय की प्रवृत्ति विभिन्न स्थानों पर शाखा द्वारा होती है, जिससे जोखिम का प्रमाण कम होता है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions