InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
उत्पादक या थोक व्यापारी की अपेक्षा फुटकर व्यापारी का ग्राहकों पर अधिक प्रभाव होता है । क्यों ? |
|
Answer» उत्पादक या थोक व्यापारी की अपेक्षाकृत फुटकर व्यापारी का ग्राहकों पर अधिक प्रभाव इसलिए होता है, क्योंकि फुटकर व्यापारी ही ग्राहकों के सबसे नजदीक होते हैं, ग्राहकों से ज्वलंत सम्पर्क बनाये रखते हैं, ग्राहकों की रूचि, माँग, फैशन से अवगत रहते है, ग्राहकों को अनेक प्रकार की वस्तुएँ उपलब्ध करवाते हैं, ग्राहकों को शाख की सुविधा एवं विक्रय के पश्चात् की सेवाएँ भी प्रदान करते हैं । इसलिए हम कह सकते हैं कि उत्पादक या थोक व्यापारी की अपेक्षा फुटकर व्यापारी का ग्राहकों पर अधिक प्रभाव होता है । |
|