InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
विभागीकृत दुकानों में ग्राहकों के समय तथा श्रम की बचत होती है । समझाइए । |
|
Answer» उपरोक्त विधान सत्य है । विभागीकृत दुकानों में ग्राहकों के समय तथा श्रम की बचत निम्नरूप से होती है । ऐसी दुकानों में ग्राहकों को छोटी से छोटी वस्तु से लेकर बड़ी से बड़ी वस्तुएँ (Pin To Piano पिन (सुई) से पियानो) एक ही भवन में, एक ही छत के नीचे आसानी से मिल जाती हैं, जिससे ग्राहक को सभी प्रकार की वस्तुएँ एक ही स्थान पर मिल जाने से ग्राहकों के समय एवं श्रम की बचत होती है । |
|