1.

anuched lekhan kese bdlegi footpath Ki duniya

Answer» मेरे विचार इस विषय पर यह है, फुटपाथ की दुनिया को बदला जा सकता है | जब सब जगह बच्चे से लेकर बड़ो तक सब शिक्षित होंगे | सब अपनी मेहनत से काम करके पैसा कम| सकते है|आज के समय में कोई मेहनत नहीं करना चाहता बस लोगों से पैसे मांगने की आदत पड़ गई है और यह लोग फिर फुटपाथ और सड़कों पर सो जाते है | सरकार को ऐसे नियम बनाने चाहिए , लोगों को मेहनत करने के लिए बढ़ावा देना चाहिए | हमेशा उनका साथ चाहिए | आए दिन हम रोज़ खबरों में सुनते फुटपाथ में रहने वाले लोग मरे जाते है | सब की दुनिया को बदलने के लिए सरकार को उनका सहयोग देना चाहिए |


Discussion

No Comment Found