1.

Arrange a debate in the class on the topic “Too much use of the mobile phone is harmful.”मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग हानिकारक है, इस विषय पर अपनी कक्षा में एक वाद-विवाद का आयोजन कीजिए।

Answer»

“Too much use of the mobile phone is harmful”.

(A Debate)

For the Motion

Respected President, honored teachers and friends! It is true that we can’t arrest the march of the times. After all, we are living in the 21st Century and not in the middle ages. Hence, the very idea of a blanket ban on the use of mobile phones is impractical as well as ridiculous. Sir, no doubt, the mobile phone has become an indispensable part of modern life. But should it be allowed to cause unavoidable harm? Certainly not. We must realize that too much use of the mobile phone is harmful socially as well as physically. Radiation of harmful ultraviolet rays are certainly injurious to health. Too much use of it causes problems to our ears as well as to the brain. Hence, we should use the mobile phone only when it is necessary.

Sir, 

let me remind my opponents what the traffic police says about the use of mobile phones during. driving. Studies show that using the phone during drives only makes the drivers lose their concentration. Many accidents have been caused due to not heeding to the warning. It has become an unnecessary craze for students to carry their mobile phones with them even during their school hours. The classrooms and the library need perfect peace and silence. The ringing of the phone only disturbs the sanctity and peace of the place. Similarly, during a movie or theater shows the sudden ringing of the mobile is looked down upon as a criminal disturbance by the audience. Hence, the mobile phone should be used only judiciously.

आदरणीय अध्यक्ष महोदय, सम्मानित शिक्षकगण एवं मित्रो! यह सही है कि हम समय की रफ्तार को बाँध नहीं सकते। हम इक्कीसवीं सदी में रह रहे हैं। ने कि मध्यकाल में। अतः मोबाइल फोन के प्रयोग पर व्यापक प्रतिबंध लगाने का विचार न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि हास्यास्पद भी है। महोदय, इनमें कोई शक नहीं कि मोबाइल फोन आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। लेकिन क्या इसे अपरिहार्य नुकसानों का कारण बनने देना चाहिए? निश्चित रूप से नहीं। हमें यह समझना होगा कि मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग शारीरिक तथा सामाजिक दोनों ही रूपों में नुकसानदेह है। हानिकारक पराबैंगनी किरणों का विकिरण निश्चित रूप से स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। इसका अत्यधिक प्रयोग कान के साथ-साथ मस्तिष्क संबंधी समस्याओं का कारण बनता है। अतः हमें जब | आवश्यक हो, तभी मोबाइल फोन का प्रयोग करना चाहिए।

महोदय, मैं अपने विरोधी बंधु को इस बात का स्मरण दिलाना चाहूँगा जिसे यातायात पुलिस ने गाड़ी के परिचालन के दौरान मोबाइल के प्रयोग के संबंध में कहा है। अध्ययनों से यह पता चलता है कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल को प्रयोग से ड्राइवर का ध्यान बँटता है। बहुत सारी दुर्घटनाएँ इस चेतावनी को अनदेखी करने के कारण होती हैं।

छात्रों को एक तरह की निरर्थक धुन-सी सवार हो गई है कि वे स्कूल के समय में भी अपने साथ मोबाइल ले जाते हैं। कक्षा एवं पुस्तकालय में पूर्ण शांति की आवश्यकता होती है। फोन का बजना केवल स्थान की पवित्रता तथा शांति को ही भंग करता है। इसी प्रकार फिल्म अथवा थियेटर शो में मोबाइल का बजना एक प्रकार से आपराधिक अवरोध की तरह देखा जाता है। अतः मोबाइल फोन का प्रयोग विवेकपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions