1.

Awyay kise kahte hair?

Answer» ऐसे शब्द जिनमे लिंग, वचन, कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नहीं आता ,उन्हें अव्यय या अविकारी शब्द कहा जाता है। ये शब्द सदैव अपरिवर्तित रहते है संस्कृत की यह उक्ति “न व्ययेती इति अव्ययम” के अनुसार जिन शब्दों में लिंग, वचन, विभक्ति आदि के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता हो ,अव्यय कहलाते है। जैसे – आज,कल,कब,किन्तु, परन्तु, बल्कि, और यधपि अंदर,बाहर आदि।


Discussion

No Comment Found