1.

‘बाज़ लोग सारी बाजियाँ हारकर भी होते हैं. अलमस्त बाजीगर’

Answer»

बाज लोग मेहनत, मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते हैं। वे मेहनत करके बड़े-बड़े काम कर जाते हैं। इनमें बड़ी-बड़ी इमारतों तथा पुलों आदि का निर्माण भी शामिल होता है। लेकिन इनको अपने किए गए कार्यों पर गर्व नहीं होता। इनका श्रेय दूसरों को लेते देख भी इन्हें कोई कष्ट नहीं होता। श्रेय न पाने पर भी ये मजदूर बेफिक्र रहते हैं। इन्हें किसी बात की चिंता नहीं होती और ये हर हाल में अलमस्त होते हैं।



Discussion

No Comment Found