1.

Bal gobin bhagat ki Mrityu unhi ke Anurup hoi spasht kijiye

Answer» वो हर साल गंगा स्नान करने पैदल जाते.वो घर से ही खाकर चलते phir लौटकर ही खाते आने जाने का रास्ता चार पांच दिन का था. बुढ़ापा आजाने के कारण एक बार जब वो लौटकर आये तो तबीयत खराब हो गई थी, बुखार आने लगा था. किंतु इस परिस्थिति में भी उन्होंने गीत गाना नहीं छोरा एक दिन जब सुबह लोगों ने गीत नहीं सुना तो उनके घर गए और देखा की उनकी मृत्यु हो गयी थी इस लिए कहा जा सकता है कि उनकी मृत्यु उनके अनुरूप हुईIsko. Short karke likh lena, according to marks


Discussion

No Comment Found