1.

Balgobin Bhagat ji apni ptohu ko utsav mnane ko kyon kahte hai ? Plz answer this Question

Answer» क्योंकि वह मानते थे कि मृत्यु के वाद आत्मा परमात्मा से मिलती है। इसलिए उन्होने अपनी पोतहु को शोक नही उत्सव मनाने के लिए कहा।
भगत अपने बेटे की मृत्यु पर गीत गाने लगे । गाने गाते कभी पतोहु के नजदीक भी जाते और उसे रोने के बदले उत्सव मनाने को कहते । आत्मा-परमात्मा के पास चली गई, विरहिनी अपने प्रेमी से जा मिली, भला इससे बढ़कर आनंद की कौन - सी बात , वह जो कुछ कह रहे थे उसमें उनका विश्वास बोल रहा था।


Discussion

No Comment Found