InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
Balgobin Bhagat ki dincharya logo ke acchrach ke kaaran kyu thi |
|
Answer» बालगोबिन भगत की दिन.......................क्योंकि वे भक्ति और गृहस्थी दोनो को ही समान भावो से चला रहे थे। वे सुबह उठकर स्नान करते और गीत गाते थे , हर वर्ष गंगास्नान के लिए जाते और संत समागम में भाग लेते थे।वे कबीर को अपना साहब मानते थे और उन्ही के आदेशों पे चलते , इतना सब करते हुए भी वे अपनी गृहस्थी सही ढंग से चला रहे थे जो लोगो के अंदर अचरज का कारण बना हुआ था। क्योंकि उनका प्रत्येक कार्य सरलता, सादगी व निस्वार्थता से भरा होता था l |
|