1.

Balgobinbhagat ko kabir q khate the

Answer» बालगोविन भगत कबीर को साहब मानते थे| और वे उन्हीं के गीतों को गाते, उन्हीं के आदेशों पर चलते थे | कभी झूठ नहीं बोलते,खरा व्यवहार रखते, किसी से भी दो टूक बात करने में संकोच नहीं करते ना किसी से खामखा झगड़ा मोल लेते थे|किसी की चीज नहीं छूटे ना बिना पूछे व्यवहार में लाते| यह सभी व्यवहार कबीर के व्यवहार से मिलती थी इसलिए बालगोविन भगत को कबीर कहते थे|


Discussion

No Comment Found