1.

Belgium model ke palte kya hai

Answer» \xa0(i) संविधान बताता है कि केंद्र सरकार में डच और फ्रांसीसी भाषी मंत्रियों की संख्या बराबर होगी। कोई भी एक समुदाय एकतरफा निर्णय नहीं ले सकता। (ii) राज्य सरकारें केंद्र सरकार के अधीन नहीं हैं। (iii) राजधानी, ब्रुसेल्स की एक अलग सरकार है जहाँ दोनों समुदायों का समान प्रतिनिधित्व है। (iv) एक तीसरी तरह की सरकार,) सामुदायिक सरकार ’का चुनाव एक भाषा समुदाय डच, फ्रेंच और जर्मन बोलने वाले लोगों द्वारा किया जाता है-चाहे वे कहीं भी रहें। यह सरकार सांस्कृतिक, शैक्षिक और भाषा संबंधी मुद्दों पर निर्णय ले सकती है।


Discussion

No Comment Found