InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
बहुत दूर - स्थिर जो तारे आँख से दिखाई नहीं देते वे दूरदर्शी में दिखाई देने लगते है , क्यों ? |
| Answer» अनेक तारे आँख को इसलिये दिखाई नहीं देते क्योकि उनसे आँख में इतना प्रकाश नहीं पहुंच पाता की वह रेटिना को प्रभावित कर सके । चूँकि दूरदर्शी के अभिदृश्यक का द्वारक आँख की पुतली के द्वारक से बहुत बड़ा होता है अतः वह तारे से आने वाले काफी प्रकाश को एकत्रित करके चमकीला प्रतिबिम्ब बना लेता है जो की आँख को दिखाई दे जाता है अतः मंद तारो का दूरदर्शी से दिखाई दे जाना आवर्धन के कारण नहीं , बल्कि अभिदृश्यक के बड़े द्वारक के कारण होता है । | |