InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
Bismilla khan aur baba vishvanath ek dusre ke purak kaise hai??? |
|
Answer» काशी का विश्वनाथ धाम अपने आप में बहुत प्रसिद्ध स्थल है और वही दूसरी ओर बिस्मिल्लाह खां भी शहनाई के लिए प्रसिद्ध है।खां साहब ने संगीत का रियाज सब कुछ काशी के गलियों में सीखा है।काशी का और बिस्मिल्लाह खां का संबंध बेहद गहरा है।बिस्मिल्लाह खां केवल अपने मजहब के कार्यक्रम में नहीं बल्कि हनुमान जयंती के अवसर पर भी अपनी शहनाई के आवाज से सबका मन मोह लेते थे।धर्म भेद नहीं करते थे खां साहब।खां साहब को काशी से एक पल दूर रहना पसंद नहीं था। तभी तो जब भी वह बाहर रहते थे कार्यक्रम के वजह से वह शहनाई बजाते बजाते अपने शहनाई को कुछ पल के लिए ही सही बदल लेते थे।इसलिए काशी और बिस्मिल्लाह खां को एक दूसरे का पूरक बताया गया है। O ya i have course A But i want immediate answer Ok no problem No idea |
|