1.

बिस्मिल्लाँ खाँ की तुलना हिरन से किस प्रकार से की गई हैं???

Answer» बिस्मिल्लाह खां की तुलना हिरण से की गईलेखक कहता है की जिस तरह हिरन अपनी महक से परेशान होकर पूरे जंगल में उस वरदान को ढूंढता है जिसकी सुगंद उसके अंदर ही समायी हुयी है, उसी तरह बिस्मिल्लाह खा अस्सी वर्ष से सोचते आये है की सातो सुरो को बरतने की योग्यता उन्हें सलीके से अभी तक क्यों नहीं आयी है\xa0लेखक का आशय यह है की बिस्मिल्लाह खान के अंदर सुर की साड़ी विशेषताएं विघमान है , फिर भी वे सुर की तलाश में लगे हुए है\xa0


Discussion

No Comment Found