 
                 
                InterviewSolution
| 1. | Can a person enjoy the state of positive health when his physical health is poor? Give a reasoned answer.क्या एक व्यक्ति जिसका शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है, सकारात्मक स्वास्थ्य का आनंद उठा सकता है? तर्कपूर्ण उत्तर दीजिए। | 
| Answer» No, a person can’t enjoy the state of positive health when his physical health is poor. Health or the positive health demands a holistic growth and well-being. Only a person enjoying good physical as well as mental health can enjoy positive health. The presence of one and the lack of the other will not serve any purpose. नहीं, जिस व्यक्ति का शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है, वो सकारात्मक स्वास्थ्य का आनंद नहीं उठा सकता। स्वास्थ्य अथवा सकारात्मक स्वास्थ्य के अंतर्गत एक मनुष्य का संपूर्ण सात्विक विकास निहित होता है। केवल वही व्यक्ति सकारात्मक स्वास्थ्य का आनंद उठा सकता है, जिसके पास अच्छा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ बेहतर मानसिक स्वास्थ्य भी हो। इसमें से एक की उपस्थिति तथा एक के अभाव से यह प्रयोजन पूरा नहीं होता। | |