1.

‘दाज्यू’ कहानी में बाल-मन की संवेदना का मार्मिक चित्रण हुआ है- समझाइए।

Answer»

‘दाज्यू’ कहानी का मुख्य पात्र मदन नौ-दस वर्ष का बालमजदूर है। कैफे में आए जगदीशबाबू से परिचय होने पर उसे बहुत खुशी हुई थी। वे उसके गाँव के पड़ोसी गांव के थे जहाँ बड़े भाई को ‘दाज्यू’ कहते हैं। कोमल मन के मदन को ऐसा लगा था जैसे उसे उसका बड़ा भाई ही मिल गया हो। दोनों के संबंध में बड़ी निकटता आ गई थी। लेकिन एक दिन ‘दाज्यू’ कहने पर जब जगदीशबाबू ने उसे डॉटा तो उसके कोमल मन पर गहरी चोट लगी। जिसे वह ‘बड़ा भाई’ मानता था, उसका बुरी तरह डॉटना वह सहन न कर सका। मैनेजर से सिरदर्द का बहाना करके वह सिसकियाँ भर-भरके रोया। इसके बाद जगदीशबाबू उसके ‘दाज्यू’ नहीं रहे। वह उनके लिए सिर्फ ‘बाय’ रह गया।



Discussion

No Comment Found