InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
Difference between saral, sayunkt and mishr vakya |
| Answer» सरल वाक्य (simple sentence) –\xa0सरल वाक्य एक कर्ता तथा एक क्रिया के मेल से बनता है। इसमें कोई उपवाक्य जुड़ा नहीं होता है।जैसे-कछुए ने खरगोश को हरा दिया।नौकर ने समय पर काम पूरा कर लिया।ड्राइवर समय से बस लेकर नहीं आया।पक्षी शाम होते ही घोंसले की ओर लौट आते हैं।संयुक्त वाक्य (compound sentence) –\xa0जब दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य किसी योजक (समुच्चयबोधक अव्यय) द्वारा जुड़े होते हैं तो वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं।(clauses connected by the conjunctions – and, but, either…. or, neither… nor, both…. and – form a compound sentence.)संयुक्त वाक्य की विशेषताएँ –संयुक्त वाक्य के उपवाक्य आपस में योजकों- या, वा, अथवा, इसलिए, और, किंतु, परंतु, लेकिन, तथा, एवं आदि से जुड़े होते हैं।संयुक्त वाक्य के कुछ उदाहरणआप नाटक देखने जाएँगे या सिनेमा।मरीज फल खा लेगा अथवा खिचड़ी से काम चलेगा।मदन को बस नहीं मिली इसलिए वह समय पर घर न आ सका।हम दोनों मंदिर गए और साथ-साथ पूजा की।बादल घिरे किंतु बरसात न हुई।वह दिन भर काम करता रहा परंतु पूरा न हो सका।बाज़ार से कलम लाना तथा पेंसिल अवश्य लाना।उसने मेट्रो की सवारी की एवं ए०सी० का आनंद लिया।मिश्रवाक्य (complex or compound sentence) –\xa0जिस वाक्य में एक से अधिक उपवाक्य जुड़े हो, परंतु उनमें एक प्रधान उपवाक्य हो तथा दूसरा आश्रित उपवाक्य हो, उसे मिश्रवाक्य कहते हैं।मिश्रवाक्य में आश्रित या गौण उपवाक्य प्रधान उपवाक्य पर निर्भर होते हैं।मिश्रवाक्य व्यधिकरण योजकों के युग्म-जैसा-वैसा, जो-सो, जिसकी-उसकी, जहाँ-वहाँ, जब-तब, जैसी-वैसी, यदि-तो, – जब तक-तब तक, जिन्हें-उन्हें आदि से जुड़े होते हैं।स्वतंत्र उपवाक्य को प्रधान उपवाक्य भी कहा जाता है।मिश्रवाक्य के कुछ उदाहरणमाँ ने कहा कि शाम को जल्दी लौट आना।जब मैं घर पहुँचा तब वर्षा शुरू हो चुकी थी।जैसे ही बादल घिरे वैसे ही बिजली चमकने लगी।जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ा है, तब-तब ईश्वर धरती पर अवतरित हुए हैं।जहाँ-जहाँ सिंचाई की व्यवस्था है, वहाँ-वहाँ फसलें खूब पैदा होती हैं। | |