 
                 
                InterviewSolution
| 1. | Do all people in the world enjoy positive health?क्या विश्व के सभी लोग सकारात्मक स्वरूप का आनंद उठाते हैं? | 
| Answer» No, very few people in the world enjoy positive health. Positive health can be enjoyed only when we are not only physically fit but also enjoy mental peace. In developed countries people have high nutritional and environmental standards. They enjoy better physical health than the people living in the developing and poor countries. But they don’t have mental peace On the other hand, the developing countries can’t achieve positive health as their nutritional and environmental standards are much lower than the developed nations. नहीं विश्व के केवल कुछ ही लोग सकारात्मक स्वास्थ्य का आनंद उठा सकते हैं। सकारात्मक स्वास्थ्य का तभी आनंद उठाया जा सकता है, जब हम न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ हों बल्कि मानसिक रूप से भी शांतिपर्ण जीवन बिता रहे हों। विकसित देशों में वहाँ के लोगों को उच्च स्तर का वातावरण तथा पोषण संबंधी स्तर प्राप्त होता है। वे विकासशील तथा निर्धन देशों के लोगों की तुलना में बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य को धारण करते हैं। लेकिन उन्हें मानसिक शांति नहीं होती है। दूसरी तरफ, विकासशील देश सकारात्मक स्वास्थ्य को नहीं प्राप्त कर सकते, क्योंकि विकसित देशों की तुलना में उनका पोषण तथा वातावरण संबंधी स्तर काफी निम्न होता है। | |