1.

दूरदर्शी को पलट कर अभिदृश्यक की ओर देखने पर वस्तु छोटी क्यों दिखाई देती है? सयुंक्त सूक्ष्मदर्शी में ऐसा क्यों नहीं होता है ?

Answer» इसकी आवर्धन - क्षमता `(v_(oD)//(u_(o)f_(e))` होती है `u_(o)` का मान अभिदृश्यक की फोकस - दूरी `f_(o)` से कुछ ही अधिक होता है अतः आवर्धन - क्षमता `(v_(o)D)//(f_(o)f_(e))` को लिखा जा सकता है । चूँकि `f_(o)` तथा `f_(e)` दोनों के ही मान कम है , अतः सूक्ष्मदर्शी को उलटने पर `v_(o)` के मान में विशेष अंतर नहीं पड़ता तथा आवर्धन - क्षमता वही रहती है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions