1.

एक खुले बर्तन को `27^(@)C` से ऊपर तब तक गर्म किया जाता है जब तक कि इसमें की `3//5` भाग हवा बाहर नहीं निकल जाती है। यदि बर्तन का आयतन स्थिर रहे तो बताएँ कि किस ताप तक बर्तन गर्म किया जाता है।

Answer» चूँकि बर्तन खुला है, अतः दाब स्थिर रहेगा। इसमें आयतन भी स्थिर रहता है।
अतः `" "pV=n_(1)RT_(1),pV=n_(2)RT_(2)`
`" "therefore n_(1)RT_(1)=n_(2)RT_(2)`
या `" "(n_(1))/(n_(2))=(T_(2))/(T_(1))`
मान ले कि `n_(1)=1,` अतः`" "n_(2)=1-(3)/(5)=(2)/(5)`
`therefore (1xx5)/(2)=(T)/(300).`
या `" "T_(2)=(300xx5)/(2)=750K`
`" "=750-273=477^(@)C`.


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions