1.

नाइट्रोजन और हाईडोजन प्रत्येक के 1 L का द्रव्यमान क्रमशः 1.25 g और 0.09 g हैं । नाइट्रोजन के उस आयतन कि गणना करें जो `3 cm^(2)` क्षेत्रफल वाली सछिद्र झिल्ली से होकर उतने ही समय में विसरित होगा जितने में 100 mL हाइड्रोजन ।

Answer» `because 1 L` नाइट्रोजन का द्रव्यमान 1.25 g है,
`therefore 22.4" ' ' ' " = (1.25xx22.4)g`
= 28 g
अतः नाइट्रोजन का आणविक द्रव्यमान = 28
इसी प्रकार, हाइड्रोजन का आणविक द्रव्यमान `=0.09xx22.4=2`.
मान लें की 100 mL हाइड्रोजन t से० में विसरित होता है, अतः हाइड्रोजन के विसरण का वेग `(r_(1))=(100)/(t)mL s^(-1)`
अब, t से० में विसरित नाइट्रोजन का आयतन यदि V mL है तो नाइट्रोजन के विसरण का वेग `(r_(2))=(V)/(t)mL s^(-1)`
अतः ग्राहम के विसरण-नियम के अनुसार,
`(r_(1))/(r_(2))=(100//t)/(V//t)=sqrt(28//2)`
या `(100)/(V)=sqrt(14)`
या `V=(100)/(sqrt(14))=26.73 mL`.


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions