InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    NTP पर 0.48 g ऑक्सीजन एक सछिद्र पर्दे से होकर 1200 सेकंड में विसरित होता है । समान स्थितियों में कार्बन डाइऑक्साइड का कितना आयतन उतने ही समय में विसरित होगा ? | 
                            
| 
                                   
Answer» 0.48 g ऑक्सीजन `=(0.48)/(32)` मोल (ऑक्सीजन का आ० द्र० = 32) `because` NTP पर 1 मोल ऑक्सीजन का आयतन = 22.4 L `therefore` NTP पर `(0.48)/(32)` मोल आयतन `=(22.4xx0.48)/(32)L` `= 0.336 L` `therefore` ऑक्सीजन का विसरण-वेग `(r_(1))=(0.336)/(1200)L s^(-1)` मान लें कि 1200 सेकंड में कार्बन डाइऑक्साइड का V लीटर विसरित होता है, अतः कार्बन डाइऑक्साइड का विसरण-वेग `(r_(2))=(V)/(1200)L s^(-1)` अब, ग्राहम के विसरण-नियम के अनुसार, `(r_(1))/(r_(2))= sqrt(("कार्बन डाइऑक्साइड का आणविक द्रव्यमान")/("ऑक्सीजन का आणविक द्रव्यमान"))` या `(0.336//1200)/(V//1200)=sqrt((44)/(32))` या `(0.36)/(V)=sqrt((11)/(8))` या `(0.336xx0.336)/(V^(2))=(11)/(8)` या `V = sqrt((0.336xx0.336xx8)/(11))` `= 0.2865 L = 286.5 mL`.  | 
                            |