InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    ओजोन और ऑक्सीजन के एक मिश्रण के `100 cm^(3)` के किसी सछिद्र पात्र से विसरित होने में उतना ही समय लगता हैं जितना उसी पात्र से `450 cm^(3)` हाइड्रोजन के विसरण में लगता है । मिश्रण में ओजोन और ऑक्सीजन कि प्रतिशत रचना ज्ञात करें । | 
                            
| 
                                   
Answer» मान लें कि मिश्रण का वास्प घनत्व D है और इसके विसरण में t से० समय लगता है । अतः, ग्राहम के विसरण नियम के अनुसार, `(100//t)/(450//t)=sqrt(1//D)` या `(100)/(450)=sqrt(1//D)` या `(100xx100)/(450xx450)=(1)/(D)` `therefore " " D =(450xx450)/(100xx100)=20.25`. ऑक्सीजन का वा० घ० 16 और ओजोन का 24 है । यदि मिश्रण के `100 cm^(3)` में `x cm^(3)` ऑक्सीजन हो, तो ऑक्सीजन का द्रव्यमान = आयतन `xx` घनत्व = 16 x g ओजोन का द्रव्यमान = आयतन `xx` घनत्व `=(100-x)xx 24 g` मिश्रण का द्रव्यमान `= 100xx20.25=2025 g` अतः `16x +24(100-x)=2025` या `16x + 2400-24x = 2025` या x = 46.87 अतः मिश्रण में ऑक्सीजन = 46.87% और मिश्रण में ओजोन `=(100-46.87)=53.13%.`  | 
                            |