1.

इस कविता का कौन-सा भाग आपको सबसे अच्छा लगा और क्यों?

Answer»

कविता का यह भाग बहुत अच्छा है − 

दुनिया में बादशाह है सो है वह भी आदमी  

और मुफ़लिस-ओ-गदा है सो है वो भी आदमी 

ज़रदार बेनवा है सो है वो भी आदमी  

निअमत जो खा रहा है वो भी आदमी 

टुकड़े चबा रहा है सो है वो भी आदमी

इस भाग में कवि ने मनुष्य के विभिन्न रूपों की व्याख्या की है। उन्होंने यह बतलाया है की धनवान और निर्धन दोनों आदमी ही हैं फिर भी उन दोनों में बहुत बड़ा अंतर है। इसी प्रकार पहलवान और कमजोर व्यक्ति भी आदमी ही हैं। सब आदमी होने के वाबजूद कोई रोज़ खाता है तो किसी को भूखा रहना पड़ता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions