1.

निम्नलिखित में अभिव्यक्त व्यंग्य को स्पष्ट कीजिए −पगड़ी भी आदमी की उतारे है आदमी  चिल्ला के आदमी को पुकारे है आदमी और सुन के दौड़ता है सो है वो भी आदमी

Answer»

इन पंक्तियों में मनुष्यों के भिन्न रूपों पर व्यंग्य किया गया है। कोई आदमी दूसरों का अपमानित कर खुशी महसूस करता है तो मदद को पुकारने वाला भी आदमी ही  होता है। उसकी पुकार को सुनकर मदद करने वाला भी आदमी होता है। यानी परिस्थति बदलने पर आदमी का स्वरुप भी बदल जाता है।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions