1.

झिलमिलाते सितारों की रोशनी में नहाया गंतोक लेखिका को किस तरह सम्मोहित कर रहा था?

Answer» जगमगाते तारों की रोशनी में नहाया गंतोक सुंदरता की साक्षात मूर्ति लगा रहा था उस जादुई संग्रह के कारण लेखिका के लिए सब कुछ ठहरा हुआ और अर्थहीन था उसकी चेतना में डूब गई थी उसे ऐसा लगा कि मानो उसके बाहर भीतर केवल भ्रम है मोहन के कारण उसके मन में भय आ गया था


Discussion

No Comment Found