1.

कैप्टन कौन था? उसके व्यक्तित्व की दो विशेषताएं लिखिए ।

Answer» केप्टन एक लँगड़ा चश्मे वाला था।उसके व्यक्तित्व की दो विशेषताएं निम्न लिखि है1)वह एक बहुत बड़ा देशभक्त था और उससे नेताजी की बिना चश्मे वाली मूर्ति देखी नही गयीं और इसलिए वह उन्हें अलग-अलग चश्मे पहना दिया करता था।2)उसके जुवित रहते हुए लोग(पानवाला) उसकी देशभक्ति का बहुत मजाक उड़ाते थे परन्तु उसकी मृत्यु से हर कोई दुखी हो गया था।


Discussion

No Comment Found