1.

किस संधि ने यूनान को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी ?

Answer» कॉन्स्टेंटिनोपल की\xa0संधि\xa01832 की कॉन्स्टेंटिनोपल की संधि ने स्वतंत्रता के ग्रीक युद्ध के अंत को चिह्नित किया और ग्रीस को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी। इस संधि पर एक तरफ ब्रिटेन, फ्रांस और रूस के बीच और दूसरी तरफ ओटोमन साम्राज्य के बीच हस्ताक्षर किए गए थे। लियोपोल्ड ने ग्रीस सिंहासन के दावेदार के रूप में कदम रखा।


Discussion

No Comment Found