 
                 
                InterviewSolution
| 1. | ‘किसान अपने व्यवसाय से पलायन कर रहे हैं’ इस विषय पर परिचर्चा आयोजित करें तथा कारणों की भी पड़ताल करें। | 
| Answer» भारत कृषि प्रधान देश है । देश के लगभग 75% लोग गाँव में रहते हैं और खेती पर निर्भर रहते हैं । खेती उनके जीवन का मुख्य आधार है । खेती किसानों के लिए व्यवसाय नहीं वरन् जीवन का अभिन्न अंग है । मगर किसानों की स्थिति हमेशा से ही उपेक्षापूर्ण रही है । वह शोषण का शिकार होता आया है । आज किसान गाँव से शहर की ओर पलायन कर रहे हैं । उसके कुछ कारण निम्नानुसार है – 
 कृषि से संबंधित साधन-सामग्री, बीज-खाद, दवाइयाँ, ट्रेक्टर, पानी, बिजली, बुआई-कटाई के लिए मजदूरों की मजदूरी आदि की मँहगाई की मार । तैयार हुई फसल का बाज़ार में उचित दाम न मिलना ।। सरकारों का उपेक्षापूर्ण रवैया । शहरों में शिक्षा, रोजगार आदि की संभावनाएँ जैसे अन्य कई कारण हैं। | |