 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | कविता में किसान की पीड़ा के लिए किन्हें जिम्मेदार बताया गया है ? | 
| Answer» कविता में किसान की पीड़ा के लिए जमींदार, महाजन, कोतवाल आदि को जिम्मेदार बताया गया है । जमींदार, महाजन आदि किसानों का मनमाने ढंग से आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण करते हैं । इनका शोषणतंत्र इतना निर्मम है कि किसानों का घर, बैल, गाय, खेत, खलिहान सबको हड़प लेने पर भी तरस नहीं खाता। इन शोषकों, आतताइयों की वजह से ही गरीब किसान अपने परिवारजनों का इलाज नहीं करा पाते, जवान बेटे की हत्या कर रो-धोकर चुपचाप भयातुर स्थिति में सहमकर के बैठ जाते हैं । पुत्रवधू के शारीरिक शोषण और आत्महत्या को चुपचाप सहन कर जाते हैं । समाज, सरकार और व्यवस्थातंत्र की दायित्वहीनता भी उतनी ही जिम्मेदार है। | |