InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
किसी गैल्वेनोमीटर की कुंडली से जुड़े समतल दर्पण पर लंबवत आपतित प्रकाश (चित्र ), दर्पण से टकराकर अपना पथ पुनः अनुरेखित करता है । गैल्वेनोमीटर की कुंडली में प्रवाहित कोई धारा दर्पण में `3.5^(@)` का परिक्षेपण उत्पन्न करती है । दर्पण के सामने 1.5 मीटर दूरी पर रखे परदे पर प्रकाश के परावर्ती चिह्न में कितना विस्थापन होगा ? |
|
Answer» हम जानते है की जब दर्पण `theta` कोण घूमता है, तो परावर्तित किरण `2theta` कोण घूम जाती है अतः `tan2theta=2theta=(AS)/(1.5)=(d)/(1.5)` `d=1.5xx2theta=1.5xx7^(@)=1.5xx7xx(pi)/(180^(@))` `[becausepi"रेडियन"=180^(@)]` `=(1.5xx7xx3.14)/(180)=0.18` मीटर । |
|