1.

कुसंगति पर लघुकथा

Answer» Sorry perfect nhi hai?
दो दिन बाद उस लड़के के पिता ने अपने लड़के से कहा कि वह सेब की टोकरी अलमारी से जरा लेकर आओ. जैसे ही लड़का वह सेब की टोकरी लेने के लिए अलमारी में गया तो वह आश्चर्यचकित हो गया उसने देखा की टोकरी में सभी सेब सड़ चुके हैं.उस लड़के को यह बात पता थी कि अच्छे सेब 1 हफ्ते तक खराब नहीं होते हैं. और उसको यह समझ में नहीं आ रहा था कि टोकरी में रखे हुए सभी सेब खराब कैसे हो गए.
किसी शहर में एक बहुत बड़ा धनवान आदमी रहता था. उसका केवल एक ही पुत्र था. वह बहुत ही भला और आज्ञाकारी था. दुर्भाग्य से वह कुछ बुरे लोगों की संगति में आ गया था.वह हमेशा अपनी गली में रहने वाले बुरे लड़कों के साथ इधर-उधर घूमता और आवारागिरी करता रहता. वह लड़का अपने माता-पिता का कहना भी नहीं मानता था और उनकी बताई गई बातों पर भी बिल्कुल ध्यान नहीं देता था.वह केवल अपनी मनमानी करता था और किसी की नहीं सुनता था. वह धनवान व्यक्ति अपने लड़के की करतूतों से बड़ा परेशान रहता था. 1 दिन उस इंसान को अपने पुत्र की बुरी संगति से छुटकारा दिलाने के लिए एक दिमाग में आईडिया आया.उस लड़के के पिता ने एक टोकरी सेब बाजार से मंगवाई और उसमें एक सड़ा हुआ सेब डाल दिया. फिर उसने वह सेब की टोकरी अपने बेटे के अलमारी में रखने के लिए दे दिया. उसके बेटे ने वह सेब की टोकरी अपने अलमारी में रख दिया.


Discussion

No Comment Found