 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | कवि ने किस आशय से मेहनत की लूट, पुलिस की मार, गद्दारी-लोभ को सबसे खतरनाक नहीं माना है ? | 
| Answer» मेहनत की लूट, पुलिस की मार, गद्दारी-लोभ जैसी स्थितियाँ समाज के लिए खतरनाक बातें हैं, किंतु कवि ने इन्हें सबसे खतरनाक नहीं माना है, क्योंकि इस लूट की कसक और आघात को भुलाया जा सकता है, इसका प्रभाव भी बहुत दूरगामी नहीं होता है, सीमित होता है । साथ ही इसके खामियाजे की पूर्ति की जा सकती है। इनसे टकराया जा सकता है, इनके खिलाफ लड़ा जा सकता है, आवाज़ उठाई जा सकती है । अन्याय के प्रतिरोध की शक्ति और चेतना पूर्णतः मर नहीं जाती । इन गंभीर स्थितियों को सायास बदला जा सकता है । अतः ये स्थितियाँ खतरनाक हैं, बुरी हैं, मगर इनसे भी अधिक खतरनाक स्थितियाँ और भी हैं। | |