1.

सबसे खतरनाक’ शब्द के बार-बार दोहराए जाने से कविता में क्या असर पैदा हुआ ?

Answer»

कवि पाश ने ‘सबसे खतरनाक’ शब्द को बार-बार दोहराया है – सायास दोहराया है, क्योंकि कवि अपने समय की सबसे खतरनाक स्थितियों (जिसमें जीना दुभर हो जाये) की ओर हमारा ध्यानाकर्षित करना चाहता है । यह बताना चाहता है कि आज समाज में कुछ ऐसी परिस्थितियाँ उपस्थित हो चुकी हैं, जिन्हें नियंत्रण में रखना मुश्किल है।

ये स्थितियाँ समाज में भय, आंतक, हिंसा, अविश्वास, अराजकता और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही हैं। ये स्थितियाँ व्यक्ति की चेतना और पिरोध की धार को भोथरी बना रही हैं, समाज को निष्प्राण और निर्माल्य बना रही हैं । ऐसी स्थितियाँ हमारे समाज के लिए निश्चित रूप से चिंता का विषय है, सोचनीय मसला जिस पर गंभीरतापूर्वक सोचने-विचारने की आवश्यकता है । इस प्रकार ‘सबसे खतरनाक’ शब्द के बार-बार प्रयोग से कवि की कथनशैली और कार्य (उद्देश्य) दोनों चोटदार हो गये हैं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions