1.

लाभवाले अंदाजपत्र का अर्थ समझाकर लाभ-हानि की चर्चा कीजिए ।

Answer»

अंदाजित खर्च की अपेक्षा अंदाजित आय अधिक हो ऐसे अंदाजपत्र को लाभवाला अंदाजपत्र कहते हैं । ऐसा अंदाजपत्र विशेष करके विकसित देशों में देखने को मिलता है । यहाँ सरकार का खर्च कम और आय अधिक होती है ।

लाभवाले अंदाजपत्र के लाभ :

  1. लाभवाले अंदाजपत्र से सरकार मुद्रास्फीति के समय सरकार प्रजा के पास से अधिक टेक्स लेकर अधिक धन खींचकर मुद्रास्फीति को नियंत्रण रखती है ।
  2. लाभवाले अंदाजपत्र में सरकार खर्च तक पहुँचने के लिए कर्ज नहीं करना पड़ता है ।
  3. प्रजा पर भविष्य में टेक्स का बोझ भी नहीं पड़ता है ।

लाभवाले अंदाजपत्र की हानियाँ :

  1. लाभवाले अंदाजपत्र के लिए सरकार यदि सामाजिक कल्याण और विकास कार्यों के लिए आवश्यक खर्च भी नहीं करे तो विकास पर विपरीत असर पड़ती है ।
  2. मंदी के समय में सरकार लाभवाले अंदाजपत्र के लिए मुद्रा को पकड़ रखे तो अर्थतंत्र में पूँजीनिवेश, रोजगार, उत्पादन पर असर पड़ती है ।
  3. यदि हर वर्ष लाभ बढ़ता जाये तो सरकार फिर उसका क्या करेगी यह बड़ा प्रश्न खड़ा होता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions