InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
लेखक को नवाब साहब का कौन -भाव परिवरतन अच्छा नहीं लगा और क्यो? |
| Answer» लेखक को डिब्बे में आया देखकर नवाब साहब ने उनके प्रति बेरुखी और संकोच दिखाया, पर थोड़ी देर बाद ही उन्हें अभिवादन कर उन्हें खीरा खाने के लिए आमंत्रित कर लिया | लेखक को उनका यही भाव परिवर्तन अच्छा नहीं लगा क्योंकि मिलने पर पहले बेरुखी और फिर अभिवादन का कोई औचित्य नहीं | लेखक ने यह सोचा कि नवाब साहब अपनी शराफत का भ्रमजाल बनाए रखने के लिए उन्हें मामूली व्यक्ति समझकर अपनी हरकत में लथेड़ लेना चाहते हैं | | |