

InterviewSolution
Saved Bookmarks
1. |
लोकतंत्र किस तरह उत्तरदायी , ज़िम्मेदार और वैध सरकार का गठन करता है ? |
Answer» लोकतंत्र निम्न प्रकार से उत्तरदायी जिम्मेदार और वैध सरकार का गठन करता है : (क) लोकतंत्र एक उत्तरदायी सरकार का गठन करती है\xa0क्योंकि देश के सभी शिक्षित तथा जागृत नागरिक इस बात के बारे में ध्यान रखते हैं कि लोगों के पास अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार हो। अगर वह ठीक ढंग से कार्य नहीं करते हैं तो उनके पास सरकार को उखाड़ फेंकने का अधिकार होता है । इसलिए यह सरकार जनता के प्रति उत्तरदायी होती है । लोग देश की निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा होते है। इसलिए लोकतंत्र एक उत्तरदायी सरकार उत्पन्न करता है।(ख) लोकतंत्र जिम्मेदार सरकार का भी गठन करती है\xa0क्योंकि प्रत्येक प्रकार के देश में जनता सरकार का चुनाव करती है तथा सरकार जनता तथा संसद के प्रति जवाबदेह होती है। साधारणतया लोकतांत्रिक सरकार जनता की आवश्यकताओं तथा उनके विचारों का ध्यान रखती है। इसलिए लोकतंत्र एक जिम्मेदार सरकार का गठन करती है।(ग)\xa0लोकतंत्र न केवल एक उत्तरदायी तथा जिम्मेदार सरकार का गठन करता है\xa0बल्कि यह एक वैध सरकार भी उत्पन्न करता है । लोकतांत्रिक सरकार इस प्रकार वैध होती है कि लगभग प्रत्येक 5 वर्ष के बाद यह जनता द्वारा, सभी बालिगों को वोट देने की प्रक्रिया द्वारा चुनी जाती है । जिस दल को बहुमत प्राप्त होता है वह सरकार का निर्माण करता है। अगर उसके पास बहुमत न रहे तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना पड़ता है। इसलिए ही यह एक वैध सरकार होती है। | |