1.

मोहले की सफाई हेतु नगर निगम को पत्र

Answer» सेवा में ,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,नगर निगम ,शिमला।विषय : अपने मोहल्ले की सफाई करवाने हेतु नगर निगम अधिकारी को पत्रश्रीमान जी ,मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले की साफ सफाई की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । हमारे इलाके का कचरा कंटेनर कई दिनों तक सफाई न करने के कारण बह निकला है। खराब गंध से निकलने वाली सड़ी हुई सामग्री इस प्रकार आस-पास के लोगों को अपनी नाक के आसपास दुपट्टा पहनने के लिए मजबूर करती है। अगर यही स्थिति कुछ और दिनों तक बनी रही तो बीमारी फैलने की संभावना रहेगी। हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।इसलिए, हमारा विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि आज ही कृपया इसे साफ किया जाए ताकि हम जल्द ही एक सामान्य जीवन जी सकें।धन्यवाद सहित ,भवदीय ,कमलशिमला।


Discussion

No Comment Found