1.

मृदु एवं कठोर जल में क्या अंतर है? कठोर जल को मृदु कैसे बनाया जा सकता है?

Answer»

मृदु एवं कठोर जल में निम्न अन्तर है-

मृदु जलकठोर जल
(i) पीने में स्वाद रहित होता है।(i) पीने में नमकीन, खारा होता है।
(ii) वश्त्रों में साबुन लगाने पर झाग निकलता है(ii) झाग नहीं निकल
(iii) वस्त्र साफ धुलते हैं।(iii) वस्त्रों में हलका पीलापन आ जाता है।

कठोर जन्न की कटोरता को दूर कर उसे मृदु बनाया जा सकता है। कठोरता दूर करने के लिए वस्त्र धोने के पानी में सोडे का घोल मिलाना चाहिए।



Discussion

No Comment Found