1.

ऊनी वस्त्र धोते समय किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

Answer»

ऊनी वस्त्रों की धुलाई- मशीन से बने ऊनी वस्त्रों की ड्राइक्लीनिंग करानी चाहिए। हाथ से बुने ऊनी वस्त्रों की धुलाई में निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए

  1. ब्रुश से झाड़कर धूल साफ करें।
  2.  गुनगुने पानी में रीठे का सत या ऊनी वस्त्रों के लिए बनी धुलाई सामग्री में डालकर 5 मिनट तक भीगने के बाद हलके हाथ से मलें।
  3. यदि कोई स्थान ज्यादा गन्दा है तो साबुन के गाढ़े घोल से साफ करें।
  4. साफ पानी में साबुन निकलने तक डालें।
  5. धुले वस्त्र को तौलिए में लपेटें और छायादार स्थान में चौकी या तख्त पर फैलाएँ।


Discussion

No Comment Found