1.

स्याही तथा रक्त के धब्बे छुड़ाने की विधि लिखिए।

Answer»

स्याही के धब्बे छुड़ाने की विधि- स्याही का दाग, तुरन्त साबुन लगाकर पानी से धो कर, छुड़ाया जा सकता है। स्याही के धब्बे पर नमक, नीबू का रस, खट्टा दही लगा देना चाहिए। इसके बाद साबुन से धुलाई करें।

रक्त के धब्बे छुड़ाने की विधि : रक्त का ताजा धब्बा नमक लगाकर ठण्डे पानी में धोने से छूट जाता है। सूती या लिनन के वस्त्रों को पानी में भिगोकर अमोनिया या हाइड्रोजन पेरोक्साइड लगाना चाहिए। फिर वस्त्र पर दो-तीन बार साबुन लगाकर धोने से रक्त का धब्बा छूट जाता है।



Discussion

No Comment Found